*छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अनियमित कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिले,अनियमित कर्मचारियों को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियोजन नहीं किये जाने आश्वासन दिया

सवांददाता दिलीप जादवानी@रायपुर: प्रदेश के छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी अनियमित कर्मचारियों को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियोजन किये जाने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों में भारी आक्रोश/असंतोष व्याप्त है तथा सरकार के इस कृत्य से व्यथित है|  इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 09 छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी महासंघ (संयुक्त मोर्चा) के मार्गदर्शक श्री अनिल कुमार देवांगन, श्री अशोक सिन्हा सदस्य संयुक्त मोर्चा एवं जिला प्रतिनिधि श्री महेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी से मुलाकात कर एवं दोपहर मे समस्त 200 तेंदूपत्ता कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया जिसमें श्री संजय शुक्ला जी प्रबंध संचालक ने बुलाकर आधे घंटा चर्चा किया गया जिसमें अधिकारी ने साफ साफ शब्दों में कहां की शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप प्लेसमेंट (ठेका) मैं दिया जा रहा है एवं उसके बाद शाम को मुख्यमंत्री निवास गए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात किया गया जिसमें मुख्यमंत्री जी ने प्लेसमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही और तुरंत वन मंत्री को आवेदन फॉरवर्ड किया एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (pccf) को सीएम हाउस बुला कर प्लेसमेंट (ठेका) निरस्त करवाने का आश्वासन दिया है और कहा कि आप लोगों को काम से नहीं हटाया जाएगा एवं न ही कोई प्लेसमेंट (ठेका)मे दिया जाएगा| इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया गया|