घटतौली की शिकायत पर राशन कोटे की हुई जांच

पूरनपुर(पीलीभीत) जिले के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोरा निवासी कोटेदार नूर बानो के पति आमिल कोटे का कारोबार संभालते हैं काफी दिनों से ग्रामीण कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगा रहे थे।अधिकारियों ने ग्रामीणों की किसी भी बात पर गौर नहीं किया और गांव में कोटेदार अपनी मनमानी करता रहा ग्राहकों को राशन कम देना उसकी आदत बन चुकी थी और हमेशा धमकी देता रहा जितना मिलता है उतना ही ले जाओ वरना इतना भी नहीं मिलेगा।इससे पिछले माह में भी राशन वितरण करते समय गांव के ही कई व्यक्तियों ने कोटेदार से कम राशन देने की शिकायत की थी जिस पर कोटेदार लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया था तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों तक दी थी पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद आखिरकार ग्रामीणों की शिकायत रंग लाई और कोटेदार पर जांच पड़ताल शुरू हो गई बुधवार को पूरनपुर के नायब तहसीलदार ने गांव पहुंचकर कोटे की जांच पड़ताल की।जहां पर गांव के बहुत से ग्रामीण एकत्र हो गए और सभी ने कोटेदार के खिलाफ राशन कम देने की शिकायत की। कई व्यक्तियों ने तो पूरा राशन ही ना मिलना बताया जिन्हें कोटेदार अगले महीने बता कर भगा देता था और बाद में राशन ही नहीं देता था जब ग्रामीण इसका विरोध करते थे तो कोटेदार धमकी देकर कहता था तुम्हें जो करना है कर लो हमारा कुछ नहीं होगा कोटेदार की धमकियों को सुनकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों तक कम राशन देने की शिकायत की थी।