उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें अयोध्या, अमेठी, वाराणसी, प्रयागराज, बहराइच, खीरा, बाराबंकी, संत रविदास नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर और मिर्जापुर शामिल है।
मौसम विभाग ने आज इन जिलों में हल्की हवाओं के साथ बारिश के आसार बताया है।
जहां एक तरह जून की तेज धूप और चिपचिपी गर्मी से प्रदेश वासी परेशान है, वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और हवाओं के चलते गर्मी से कुछ देर के लिए लोगों को राहत जरूर मिल सकती है।