गाड़ी सं. 04123/04124 प्रयागराज-मानिकपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है.

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 04123/04124 प्रयागराज-मानिकपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन त्योहार विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है.

गाड़ी सं. 04123/04124 प्रयागराज-मानिकपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन त्योहार विशेष गाड़ी (सप्ताह में 02 दिन) ?

प्रयागराज से - 04123, प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दिनांक 15.10.25 से 02.11.25 = 06 फेरे

हज़रत निज़ामुद्दीन से - 04124, प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार , दिनांक 16.10.25 से 03.11.25 = 06 फेरे

गाड़ी संरचना ? एसएलआरडी -02, स्लीपर - 07, सामान्य -09, एसी तृतीय -01 = 19 डिब्बे

समय एवं ठहराव

04123 प्रयागराज स्टेशन 04124 हज़रत निज़ामुद्दीन

1450 प्रस्थान (बुधवार एवं रविवार) प्रयागराज 0910 आगमन (शुक्रवार एवं मंगलवार)

1525-1527 शंकरगढ़ 0735-0737

1603-1605 डभौरा 0705-0707

1645-1650 मानिकपुर 0630-0635

1716-1718 चित्रकूट 0438-0440

1744-1746 अतर्रा 0410-0412

1835-1840 बांदा 0340-0345

1923-1925 महोबा 0240-0242

1942-1944 कुलपहाड़ 0200-0202

2010-2012 हरपालपुर 0135-0137

2103-2105 मऊ रानीपुर 0115-0117

2235-2240 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 0005-0010

0105-0110 ग्वालियर 2215-2220

0420-0422 धौलपुर 2023-2025

0620-0625 आगरा छावनी 1905-1910

0750-0755 मथुरा 1805-1810

0850-0852 कोसी कलां 1718-1720

आगमन 1135 (गुरुवार एवं सोमवार) हजरत निजामुद्दीन प्रस्थान 1545 (गुरुवार एवं सोमवार)

2.

गाड़ी सं. 03639/03640 गया- दिल्ली विशेष गाड़ी का ठहराव स्टेशन में परिवर्तन किया गया है इस गाड़ी का ठहराव अब कानपुर अनवरगंज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल पर होगा

03639 गया ?दिल्ली स्टेशन 03640 दिल्ली गया

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान

--- 22.00 गया 11.30

05.20 05.30 प्रयागराज 04.15 04.25

07.35 07.45 कानपुर सेंट्रल 02.05 02.15

17.00 दिल्ली 19.00