प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दवाओं की सुविधा

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMBJK) स्थापित किए जा रहे हैं । इस पहल का उद्देश्य है यात्रियों और आम नागरिकों को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय जेनेरिक दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराना है । प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी परियोजना है जो रेलवे के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को यात्रियों के और करीब ला रही है । प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना का उद्देश्य है ?सस्ती दवा-सबके लिए सुविधा? और रेलवे इस जनकल्याणकारी मिशन में सहभागी बनकर एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि वह केवल यात्रा नहीं, बल्कि सेवा, सुरक्षा और संवेदना का प्रतीक है ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज मंडल में प्रयागराज जंक्शन एवं अलीगढ़ जंक्शन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र यात्रियों एवं जनता को सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं एवं मिर्ज़ापुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शुरू करने की करी योजना प्रगति पर है । रेलवे प्रशासन द्वारा तेजी से बिकने वाले जन औषधि उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनकी नियमित निगरानी की जाती है । यह केंद्र न केवल रोजगार का अवसर है, बल्कि समाज की सेवा करने का एक सशक्त माध्यम भी है । हम यात्रियों और स्थानीय समुदाय को सर्वोत्तम संभव सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं । यह केंद्र आम जनता को सस्ती और बेहतर दवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा और क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाएगा ।