बिजली मीटर चोरी की घटनाओं का भंडाफोड, 1 गिरफ्तार

कासगंज पुलिस ने दबोचा पूर्व संविदा बिजली कर्मचारी

कब्जे से 2 विधुत मीटर बरामद

कासगंज: कासगंज पुलिस ने बिजली मीटर चोरी की घटनाओं का भंडाफोड़ करते हुए विधुत विभाग में संविदा पर कार्य कर चुके एक व्यक्ति को दबोचा है। जिसके पास से चोरी के दो विधुत मीटर बरामद किए गए हैं।

प्रभारी निरीक्षक कासगंज विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर दिनांक 30.06.2021 को ग्राम हनौता से एक शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर दो बिजली मीटर भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त मलिखान सिह पुत्र मिश्रीलाल निवासी नगला टटी थाना व जिला कासगंज ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि वह पूर्व मे प्रभूपार्क विजलीघर मे संविदाकर्मी लाइनमेन के रुप मे कार्य करता था। नौकरी छूट जाने पर वह रात में विधुत मीटर चोरी करता था। चोरी किये गए विधुत मीटरों को वह देहात मे मीटर कनेक्शन मंजूर बताकर अपने आप को बिजली कर्मचारी बताते हुए पैसे लेकर मीटर लगा देता था।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से उन्हें विधुत मीटर चोरी किये जाने की सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त मलिखान सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध कासगंज कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक आविद कुरैशी, उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा, कांस्टेबल किशनपाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शामिल थे।