चंदौली - जानिये कहां पकड़ी गयी सोने की गिल्लियां एक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार 67 लाख रूपए आंकी गई सोने की कीमत

चंदौली। खबर यूपी के चंदौली जनपद से है जहां डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्मो की चेकिंग के दौरान सोने की तस्करी करने वाले एक तस्कर को धर दबोचा है, जिसके पास से लगभग 1 किलो 750 ग्राम सोना बरामद हुआ। बरामद सोने की बाजार में अनुमानित कीमत करीब ₹67 लाख बताई जा रही है। आप को बता दे कि जीआरपी व आरपीएफ द्वारा डीडीयू नगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर संदिग्ध वस्तु चेकिंग तथा तलाशी ली जा रही थी कि चेकिंग को देख एक व्यक्ति घबड़ाकर भागने की कोशिश कर रहा था। तभी जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा। पुलिस द्वारा तलाशी ली गयी तो उसके पास से 1 किलो 750 ग्राम के 4 सोने के गिल्ली बरामद हुई। सोने की अनुमानित कीमत लगभग ₹67 लाख रुपये बताई गयी है। वहीं गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि सोने की खेप लेकर कोलकाता से दिल्ली लेकर जा रहा था। जहां उसे उसकी डिलीवरी देनी थी। फिलहाल जीआरपी ने डीआरआई व कस्टम विभाग को सूचना देकर अगली कार्यवायी पर जुट गई है।