डेढ़ करोड़ के चिकित्सालय भवन विस्तारीकरण एवं एक करोड़ 44 लाख के आक्सीजन प्लांट की रावत ने रखी नींव

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 24 जून भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने बुधवार को नवक्रमोन्नत सामान्य चिकित्सालय भीम के चिकित्सालय भवन को डेढ़ करोड़ के बजट से भवन विस्तारिकरण एवं करीब 1 करोड़ 44 लाख रूपयें की लागत से बनने वाले ऑक्सीज़न जनरेशन प्लांट का शिलान्यास किया । विधायक रावत ने ऑक्सीज़न प्लांट निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद ग्राम पंचायत भीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया । विधायक रावत ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आप लोगों ने जब मुझे विधायक बनाकर इस इलाके की जिम्मेदारी सौंपी तो मैंने यह निश्चय किया कि किसी भी हाल में चिकित्सा सेवाएं मजबूत बेहतर एवं सुद्रढ हो । विधायक रावत ने मौजूद कस्बे के सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से आह्नान किया कि आप लोगों को भी दलगत राजनिति से ऊपर उठकर यह प्रयास करना चाहिए कि हमारा अस्पताल बेहतर हो यहां कि चिकित्सा सेवाएं बेहतर अच्छी और सुद्रढ कराने में आपका अपना भी योगदान हो । रावत ने कहा कि मैं प्रदेश की गहलोत सरकार में आपका प्रतिनिधि हूँ, तो दिन रात प्रयास कर रहा हूँ कि चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हो । रावत ने पिछली दूसरी कोविड लेहर में चिकित्सको एवं पूरे नर्सिग स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया कि आप लोगों के प्रयासों से ही हम हजारों लोगों की जाने बचा पाये है । विधायक रावत ने इस दौरान पीएमओ डॉ. बुद्धिप्रकाश जैन बीसीएमओ डॉ. समर्थ मीणा डॉ. सुरेश मीणा आदि को बेहतर चिकित्सा प्रबन्धन के लिए साधुवाद दिया । विधायक रावत ने भीम की चिकित्सा सेवाओं को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि जब दिसम्बर 2018 में जब आप लोगो ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी पर मैंने चिकित्सको का उपस्थिति मंगवाकर देखा तो उसमें चार चिकित्सको के नाम थे । रावत ने कहा कि आज 12 चिकित्सक यहां कार्यरत है । जिसमें अस्थि रोग, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग एडिशन सोनोलोजिस्ट दन्त रोग सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं दे रहे है । विधायक रावत ने कहा कि मैं आपकी हर आशा पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत हूँ । रावत ने कहा कि आज ऐसा कोई भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां पर चिकित्सक नहीं हो । प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सको के साथ ही प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नर्सेज एवं सीएचओ सेवाएं दे रहे है । रावत ने कहा कि दोनो कोविड़ लहर के दौर में हमें नन्दावट स्थित छात्रावास की सेवाएं लेनी पड़ी । चिकित्सालय भवन छोटा होने से मेडिकल स्टाफ एवं आमजन को भी काफी दिक्कते जेलनी पड़ी । इसी को लेकर मेरे द्वारा डेढ़ करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत कराया गया है ताकि चिकित्सालय में और बेहतर वार्ड चिकित्सा कक्ष एवं आमजन की सुविधाओं के लिए पोटेज वार्डो की व्यवस्था हो सके इसके अलावा इसमे एक एम.जी.पी.एस. रूम बनेगा जिसमे सिलेन्डर भी लग सकते है और ऑक्सीज़न प्लांट रूम, एक एच.टी. रूम तथा एक डी.जी. सेट लगेगा । इस दौरान पीएमओ डॉ.बुद्धिप्रकाश जैन, बीसीएमओ डॉ. समर्थ मीणा, डॉ. सुरेश मीणा, कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि रोग डॉ. सीएल नोगिया, बीडीओ रमेश चन्द्र मीणा पूर्व उप प्रधान भीकमचन्द कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, मेल नर्स द्वितीय हितेश उदेनिया, कैलाश गोस्वामी, कुंजबिहारी जितेन्द्र बालोटिया, राकेश जीनगर, हितेश मेहता अशोक पोखरना पूर्व सरपंच मोहन सिंह, मोहन सिंह नेता, प्रवक्ता धन्ना लाल सेन, आदि मौजूद थे ।