रोते बिलखता नवजात जंगल की झाड़ियों में लावारिस हालत में मिला ,घूमते हुए लोगों ने पुलिस को दी सूचना ,घंटाली थाना क्षेत्र का है मामला

Dilip Sen@REPORTER

9001409072

प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना क्षेत्र के जामली के जंगल की झाड़ियों में एक नवजात रोते बिलखते मिला है मौके पर जानकारी देते हुए रमन सिंह मीणा ने बताया कि वह सुबह 5.30 बजे रोज की तरह घूमने के लिए जाता है इसी दौरान झाड़ियों में से रोने की आवाज आई जिस पर उसने मौके पर जाकर देखा तो वहां एक नवजात रोता बिलखता हुआ पड़ा हुआ था।काफी समय के बाद खेत में बुवाई करने जा रहे लोगों की मदद से उसने नवजात को शाल उड़ाई वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन जंगल का क्षेत्र होने से घंटाली पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया उक्त व्यक्ति ने इसकी सूचना मीडियाकर्मी को दी मीडिया ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन पीपलखूंट पुलिस उप अधीक्षक से संपर्क नहीं हो पाया फिर मीडिया कर्मी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी कंट्रोल रूम की सूचना पर घंटाली पुलिस व घंटाली स्वास्थ्य केंद्र से नर्सिंग कर्मी गीता मीणा मौके पर पहुंची नवजात की देखभाल की ओर उसे घंटाली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया । थाना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और लगभग 7 दिन का बताया जा रहा है पुलिस द्वारा आसपास क्षेत्रों में बच्चा किसका है इसकी तलाश की जा रही है राहगीर रमन सिंह मीणा ने बताया कि बच्चा जब रो बिलख �रहा था तब पास में जा रहे पुरुष और महिलाओं को बुलाकर उसकी देखभाल की गई वही मौके पर ही बकरी का दूध पलाश के पत्तों में निकाल कर बच्चे को पिलाया गया उसके बाद मौके पर पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंची जिससे घंटाली अस्पताल ले जाकर उसका उपचार किया गया ओर नवजात बच्चे जो जिला अस्पताल भेजा गया