धमतरी में प्रतिदिन हो रही गौ वंशो की तस्करी ,कार्यवाही करे जिला प्रशासन - पुष्पेंद्र साहू 

धमतरी - छत्तीसगढ़ का हर जिला गौ वंश तस्करी से ग्रसित है , छतीसगढ़ में प्रतिदिन 90 ट्रक गौ वंश की तस्करी होती है ,जिसमे धमतरी जिला पहले कम था और अब यह एक बड़ा रूप लेने लगा है जिसे धर्मसेना के जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस कार्यवाही की मांग की है , पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि धमतरी में पहले कम मात्रा में ही गौ तस्करी होती थी मगर अब यह बड़ा रूप ले लिया प्रतिदिन बन्द पिकअप गाड़ियों,ट्रकों से तस्कर गांव गांव से गौ वंश को लेकर खुलेआम तस्करी कर रहे है , रोजाना दर्जनों पिकअप गाडियो में गौ वंश को ठूसकर कुकरेल ,केरेगांव , गट्टासिल्ली होते हुवे मुसुरखुटा ,बेलर बाजार के माध्यम से या खुद ही उड़ीसा बार्डर से आगे की ओर गौ वंशो की तस्करी कर रहे है , जिसे लगातार धर्मसेनाजिला प्रशासन को इस ओर अवगत कराते रहै है , गौ सेवक अपनी जान जोखिम में डालकर गौ तस्करों को भी पकड़ते रहे है ,मगर सरकार में बैठे नेता ऐसी में बैठ कर कागजो में गौ संवर्धन कर रहे है , पुष्पेन्द्र साहू ने बताया कि धमतरी में कई लोग डेयरी की आड़ में भी गौ वंश की तस्करी कर रहे है , खुलेआम चल रहे गौ तस्करों को 24 घंटा सत्ता व प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है , गौ रक्षा करना ही सच्चा राष्ट्र की रक्षा है पर ये बात सरकार व मंत्री के कानों में गुजती नही है ,
वही धर्मसेना के जिला सयोंजक रिंकू सेन ने कहा की धमतरी से जो गौ वंश की तस्करी होती है वो धमतरी से नगरी मार्ग से होते हुवे उड़ीसा जाती है मार्गो में कई थाना और वन विभाग की जांच नाका होने के बाद भी तस्कर का खुलेआम निकल जाना कही न कही पुलिस विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के कार्यो पर सवाल खड़े करती है , धर्मसेना के नामदेव राय ,संजय सिन्हा ने जिला प्रशासन से ,पुलीस प्रशासन से जल्द ही धर्म की नगरी धमतरी में हो रहे गौ वंश की तस्करी पर कार्यवाही करने की मांग की है नही तो जल्द ही धर्मसैनिक आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।