जहांगीराबाद में शुरू हुआ सेनीटाइजेशन का कार्य

बिसवां(सीतापुर)। वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये नव निर्वाचित ग्राम प्रधान साजिदा खातून द्वारा जहांगीराबाद ग्राम पंचायत में सेनीटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है।� सेनीटाइजेशन का कार्य प्रधान का पुत्र मुशीर अहमद स्वयं अपनी देखरेख में करा रहा है। इस कार्य को दो छिड़काव करने वाली मशीनों द्वारा शुरू किया गया है जो गांव गांव जाकर नालियों, रास्तों तथा गंदगी के स्थानों के आसपास एवं प्रभावित घरों को चिन्हित कर मकानों का सेनीटाइजेशन कर रहे हैं।प्रधान प्रतिनिधि मुनीर अहमद ने बताया कि काफी समय से पूरे देश व प्रदेश में कोरोना वाइरस की महामारी फैली हुई थी जिस पर सरकार ने काफी हद तक नियंत्रण कर लिया है फिर भी खतरा अभी टला नहीं है इसलिये जहांगीराबाद सहित आसपास के मजरा गांवों में भरी पड़ी गंदगी की साफ सफाई तथा गांवों की नालियों, रास्तों व प्रभावित घरों का सेनीटाइजेशन का काम कराया जा रहा है जो मेरा पुत्र मुशीर अहमद अपनी देखरेख में करा रहा है। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के क्षेत्र में ऐसे तमाम लोग जिनका अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें घर घर पता कर कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वैश्विक बीमारी कोरोना से बचाव का ठोस उपाय कोरोना का टीकाकरण है।हर व्यक्ति को आवश्यक रूप से कोरोना के दोनों टीकों को लगवाना होगा तभी टूटेगी महामारी की चेन।वार्ड नं० 1 में सेनीटाइजेशन करा रहे मुशीर अहमद ने बताया कि �इस सेनीटाइजेशन के साथ साथ जहांगीराबाद सहित सभी मजरा गांवों में वर्षों से पड़े कूड़े के ढ़ेरों को हटवाने का भी काम शुरू किया गया है लेकिन लगातार हो रही बरसात से काम प्रभावित हुआ है।जल्द ही पूरी ग्राम पंचायत में साफ सफाई करा ली जायेगी।