देवगढ़ कामलीघाट व्यस्त मार्ग पर बना खड्डा, हादसे को नौयता देता खड्डे को देखकर जिम्मेदार भी मौन

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 18 जून देवगढ़ कामलीघाट मार्ग व्यस्त मार्ग पर एक बड़ा खड्डा राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी बन चुका है । जानकारी के अनुसार देवगढ़- कामलीघाट रोड पर सब्जी मंडी के बाहर पिछले 1 माह से 1 फीट गहरा खढा हो रखा है। यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है यहां पर कामलीघाट से भीलवाड़ा जाने के लिए, आमेट जाने के लिए, पाली मारवाड़ नेशनल हाईवे नंबर 8 को जोड़ने वाली यही एकमात्र रास्ता है, जहां पर से प्रतिदिन हजारों वाहन निकलते हैं। सब्जी मंडी के बाहर गहरा खड्डा होने से राहगीरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के आला अधिकारी भी प्रतिदिन इसी रास्ते से निकलते हैं लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। देवगढ़ क्षेत्र के तेजू सोनी ने बताया कि मैं बीती रात मेरे भाई को छोड़ने के लिए देवगढ़ से कामलीघाट जा रहा था अचानक खड्डा आने से मेरी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और पलटी खाने से बाल-बाल बची। इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती है लेकिन प्रशासन इन सबके बावजूद मौन बैठा हुआ है। शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस तरह के कहीं राहगीर देर सवेर भी इसी मार्ग से निकलते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।