जनपद में औरैया रत्न पुरस्कार(₹ 1 लाख) देने की घोषणा पांच अलग-अलग क्षेत्रों से प्रत्येक को किया जाएगा प्रोत्साहित

जनपद औरैया के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों/ सरकारी / गैर सरकारी संस्थाओं/विभागों को प्रोत्साहित करने हेतु औरेया पुरस्कार की स्थापना की जा रही है इस हेतु महाकालेश्वर देवकली व मंगलाकाली देवस्थान एवं गौवंश/क्षण ट्रस्ट औरैया से पाँच अलग-अलग क्षेत्रों में प्रत्येक को एक-एक क्षेत्र में औरेया रत्न पुरस्कार दिया जाना है, जो निम्नवत है

1. कलर आर्ट, संस्कृति, साहित्य खेलकूद एवं पत्रकारिता

2. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा 3. शिक्षा

4. समाज सेवा 5. प्रशासनिक / सरकारी सेवा।

इस पुरस्कार को दिये जाने हेतु जिलाधिकारी औरेया की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी औरेैया सदस्य के रूप में रहेंगे।

औरेैया रत्न पुरस्कार दिये जाने हेतु 30 जून 2021 तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जायेगे आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाला व्यक्ति/ सरकारी संस्था / गैर सरकारी संस्था जनपद औरैया का निवासी हो यदि संस्था है तो जनपद औरैया में कार्यरत हो अन्य जनपद के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा तत्पश्चात 01 जुलाई, 2021 से 31.07.2021 तक प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण एवं विचार करने के उपरान्त 08 अगस्त, 2021 तक नामों की घोषणा कर दी जायेगी, आवश्यकतानुसार नुमाइश के प्रायोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। औरैया रत्न पुरस्कार दिये जाने के साथ साथ प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्हि प्रदान किया जायेगा।

इस पुरस्कार को पाने वाले व्यक्ति अधिकारी / सरकारी / गैर सरकारी संस्था को

1,00,000/- ( रू० एक लाख मात्र दिया जाना है।

जिलाधिकारी, औरैया।