चकिया- ब्लाक के दोनों गांव की मतगणना हुई संपन्न जानिए कौन हुआ  विजयी

चकिया ब्लाक के दोनों गांव की मतगणना हुई संपन्न जानिए कौन हुआ विजयी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- स्थानीय विकास खंण्ड परिसर में सोमवार को 2 ग्राम पंचायत में हुए मतदान के बाद गहमागहमी के बीच तथा कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। जिसमें करीब 3 घंटे चली मतगणना के बाद विजई प्रत्याशियों के नाम की घोषणा एडीओ पंचायत द्वारा की गई।

मिली जानकारी के अनुसार चकिया विकासखंड के पचफेडि़या गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर हुए मतदान के बाद सोमवार को स्थानीय विकासखंड परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। जिसमें सभी प्रत्याशियों को कुल 889 मत मिले। वहीं रमाकांत में हो रहा 586 मत पाकर विजई हुए। और दूसरे स्थान पर बुल्लू यादव 268 मत पाकर पराजित हुए। तीसरे स्थान पर कृष्णदेव को मात्र 24 मत मिले।

वहीं चकिया विकासखंड का गढ़वा उत्तरी गांव में ग्राम पंचायत सदस्य पद हुए मतदान के बाद मतगणना का कार्य संपन्न हुआ जिसमें 6 वार्डों के सदस्य नवनिर्वाचित चुने गए। इसमें वार्ड नंबर 1 की नवनिर्वाचित सदस्य कंचन देवी वार्ड नंबर 2 के नवनिर्वाचित सदस्य कौशल्या देवी वार्ड नंबर 3 की नवनिर्वाचित सदस्य राधिका देवी वार्ड नंबर 4 की नवनिर्वाचित सदस्य उर्मिला देवी वार्ड नंबर 6 के निर्वाचित सदस्य वार्ड नंबर 10 की नवनिर्वाचित सदस्य राधिका देवी ने जीत हासिल की। जहां मतगणना संपन्न होने के बाद एडीओ पंचायत सतेंद्र कुमार ने सभी विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया।

वहीं विकासखंड परिसर से बाहर निकलते हैं समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और बधाई दी।