राजभोई समाज चौखला का क्रिकेट का महाकुंभ 25 से, खिताबी जीतने के लिए आपस में भीड़ेगी 12 टीमें

डूंगरपुर। राजभोई समाज चौखला छठी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर से बनकोड़ा में शुरू होगा। बनकोड़ा खेल सहसंयोजक मुकेश भोई ने बताया कि चौखला समाज का छठी रनिंग क्रिकेट प्रतियोगिता है। जिसका आयोजन बनकोड़ा में किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं में आपस में मिलकर एक दूसरे को अच्छी तरह से जान सके। ताकि आने वाले समय समाज के किसी भी बड़े स्तर के सामाजिक आयोजनों में सभी मिलकर करा जा सके। मुकेश भोई ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच 25 दिसंबर को खेला जाएगा। मैच से पूर्व समारोह आयोजन होगा। जिसमें चौखला एवं बनकोड़ा समाज अध्यक्ष व पदाधिकारियों मौजूदगी में उद्घाटन सत्र होगा। इससे पूर्व मैच के आयोजन को लेकर बनकोड़ा राज भोई समाज में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। खास कर समाज के युवाओं की ओर से खेल के आयोजन सफल बनाने के लिए बनकोड़ा समाज के युवा मुकेश भोई एवं उनकी टीम ने मिलकर मैदान दिनरात मैदान का समतलीकरण एवं खेल पिच को तैयार करने के लिए जी जान से जुटे हुए। मैदान में किसी भी प्रकार की असुविधा ने इसके लिए खासा ध्यान रखते हुए मैदान में से अच्छी तरह से साफ और सुरक्षित बनाए जा रहा है। प्रतियोगिता में चौखल समाज कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें चार गु्रपों में टीमोंको विभागित किया गया है। प्रत्यक गु्रप में तीन टीमों को रखा गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 25 दिसंबर को बनकोड़ा बी व पारडा सकानी के मध्य सुबह नौ बजे खेला जाएगा। प्रतियोगिता के दूसरा मैच 26 को डूंगरपुर बी व डूंगरपुर सी के मध्य खेला जाएगा तथा दोपहर 1 बजे सागवाड़ा बी व सीमलवाड़ा ए के मध्य मैच होगा। 26 को सुबह आसपुर व डूंगरपुर ए के मध्य तथा दोपहर को सागवाड़ा ए व डूंगरपुर सी के मध्य होगा। 28 को सागवाड़ा बी व बनकोड़ा ए के मध्य तथा सीमलवाड़ा बी व आसपुर के मध्य होगा। 29 को सुबह पारडा सकानी व चितरी के मध्य तथा दोपहर को सागवाड़ा ए व डूंगरपुर बी के मध्य होगा। 30 दिसंबर को सुबह बनकोड़ा ए व सीमलवाड़ा ए के मध्य तथा दोपहर डूंगरपुर ए व सीमलवाड़ा बी के मध्य होगा। 31 दिसंबर को सुबह बनकोड़ा बी व चितरी के मध्य मैच खेला जाएगा। वहीं 1 जनवरी को सुबह पहला सेमीफाइनल मैच तथा दोपहर को दूसरा सेमीफाइनल मैच का आयोजन होगा। दोनों मैच सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल मैच 2 जनवरी को इसी मैदान खिताब जीतने के लिए भीड़ेगी। दोपहर को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगा। जिसमें विजेता और उपविजेता एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज को पुरस्कृत किया जाएगा।