स्व.राजीव गांधी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता,इंडियन क्लब और मारुती नंदन जीते अपने मैच

डूंगरपुर। स्व. राजीव गांधी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता लक्ष्मण मैदान में संत सतीश सुरमालदास विकास संस्थान व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच मारुतीनंदन सीमलवाड़ा और गुरुकुल कॉलेज में मध्य खेला गया। जिसमें सीमलवाड़ा ने गुरुकुल कॉलेज को दो विकेट से हराकर मैच जीता। दूसरा मैच इंडियन क्लब साई क्लब के मध्य में खेला गया। जिसमें इंडियन क्लब विजेता रहा। शनिवार पहला मैच राज क्लब व टाईटन बीच खेला गया। जिसमें राज क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए। जिसमें अनिल भोई ने 68 रन व जयेश पाटीदार ने 24 रन का योगदान दिया। टाईटन क्लब के तनवीर ने दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टाईटन क्लब 20 ओवर में मात्र 130 रन ही बना सकी। जिसमें सार्वधिक सोहेल ने 54रन बनाए । राज क्लब के सरकर और दक्षराज ने दो-दोविकेट हासिल किए। दूसरा मैच हैप्पी क्लब और यंगस्टार के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टार ने 20ओवर में 102 रन बनाए। जिसमें राज भोई ने 30 रन का योगदान दिया। हैप्पी क्लब की ओर आशिष,जयदिप, पंकज ने दो-दो विकेट हासिल किए। हैप्पी क्लब ने मैच को 13 ओवर में जीत लिया। जिसमें जयदीप ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया।कार्यक्रम के अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, प्रधान लक्ष्मण कोटेड, जिला खेल अधिकारी जयंती लाल ननोमा, जिला क्रिकेट संग अध्यक्ष शैलेश चौबीसा, विकेश मोलत, पंकज अहारी, दिनेश रोत, दिलीप यादव, जितेंद्र श्रीमाली मौजूद थे। ----------------------------