करोडों रूपये की लागत से निर्मित गौशाला बनी मूकदर्शक,सैकडों गौवंश लावारिश फिर रहे। क्या केवल प्रतिष्ठा बटोरने में है सभी आगे?

देवगढ़ से विद्याधर वैष्णव की रिपोर्ट

राजसमंद 9 जून देवगढ नगर के बाह्य क्षेत्र में स्थित श्री गुरू सौभाग्य मदन गौशाला होने के बावजूद भी सैकड़ों लावारिस गोवंश देवगढ के करणी माता प्रांगण तथा गांव में घुमते हुए दिखायी पड़ते हैं।जिसकी सूद लेने वाले कोई जिम्मेदार नजर नहीं आते ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष नगर में स्थित गौशाला का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया था। जोकि करोड़ों रुपए की लागत से बनी थी लेकिन स्थानीय क्षेत्र में गौशाला होने के बावजूद भी शासन प्रशासन किसी भी प्रकार से सचेत नहीं होने के कारण देवगढ़ नगर में कई जगह लावारिस रूप से गोवंश विचरण करते रहते हैं। ऐसे में गोवंशों की आपस मे लड़ाई करते है जिससे काफी भय एवं खतरा बना रहता है।ऐसे हालात में न जाने संबंधित प्रशासन कब लेगा सूझबुझ ?? जिससे दुर्घटना को चेतावनी दे रहे हैं । क्या प्रशाशन दुर्घटना का इंतजार कर रहा है ? ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि इस ओर कब कौन लेगा सूद लावारिस गोवंश गौशाला में जाएगा या प्रशासन जिम्मेदारी लेगा। इस प्रकार की स्थिति एक प्रकार से कोतुहल बनी हुई है।