प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कब्जा धारकों में मचा हड़कंप

अवैध कब्जा पर तहसील प्रशासन हुआ सख्त! 40 बीघे तालाबी भूमि पर चलवाया बुलडोजर

- एसडीएम,सीओ ने राजस्व प्रशासन व पुलिस टीम के साथ की कार्यवाही

- डीह थाना क्षेत्र के पूरे खेंऊ मजरे रोखा का मामला

डीह/रायबरेली-सरकारी सुरक्षित जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण करने वालों पर सलोन तहसील प्रशासन की नजरें अब टेढ़ी हो गयी है।जहां डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रोखा के गांव खेंऊपुर में 40 बीघे सुरक्षित तालाबी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करके खेती कर रहे लोगों के विरुद्ध उप जिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा,सीओ इंद्रपाल सिंह राजस्व टीम समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच बुलडोजर चलवा कर जमीन को मुक्त कराया।साथ ही प्राथमिक विद्यालय के पास अवैध कब्जा करके मकान बनाए एक व्यक्ति का मकान ढहाया गया। मौके पर एसडीएम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल व राजस्व प्रशासन तैनात रहा।ग्राम खेऊपुर मजरे रोखा गांव में ग्राम सभा की 40 बीघे तालाब की जमीन पर गांव के ही मो. नसीम , मुर्तजा ,लालबाबू फरीद आसिक जमा, समद, दर्शन,सलामत,हसन,हबीब मजीद,अजूब,हनीफ हीरालाल ने अवैध कब्जा करके उस पर खेती कर रहे थे। जिसकी शिकायत हल्का लेखपाल संदीप तिवारी ने उप जिलाधिकारी से की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को उप जिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह राजस्व निरीक्षक आदित्य मौर्य हल्का लेखपाल संदीप तिवारी डीह थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव टीम के साथ खेऊपुर गांव पहुंचे और जेसीबी मंगवा कर जमीन पर अवैध कब्जा हटवाते हुये जमीन पर मेड़बंदी करवाई। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय खेऊंपुर के पास स्कूल की बाउंड्री से सटाकर गांव का ही एक व्यक्ति एक पक्का कमरा बनवा लिया था। जिसको एसडीएम के आदेश पर ढहवा दिया गया।इस बावत उप जिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा ने बताया कि टी भू-माफिया अभियान के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सरकारी जमीनों को खाली कराया जा रहा है।सरकारी सुरक्षित जमीनों पर अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।