उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद घूमने गए 7 दोस्तों में दो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

तखतपुर
टेकचंद कारड़ा
कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिका जमा कर पिकनिक स्पॉट घूम कर वापस लौट रहे 7 दोस्तों में दो दोस्त की दुपहिया वाहन ट्रक से टकरा जाने से दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
अनुसार 7 जून को आज जराहागांव हाईस्कूल में कक्षा बारहवीं की उत्तर पुस्तिका जमा हो रही थी उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद 7 दोस्त
कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद पिकनिक स्पॉट बेलगहना औरापानी सातों दोस्तों विनय ध्रुव खाम्ही जितेंद्र साहू खाम्ही, दुर्गेश साहु खाम्ही, नरेश अन्नत जरहागांव, विकास साहू जरहागाव, राकेश लहरे पिता रामगोपाल 20 अमोरा और इसका साथी दुर्गेश कश्यप उर्म 20 वर्ष निवासी जरहागांव
सभी बेलगहना औरापानी घूमने गए हुए थे आज रात लगभग 9:00 बजे वहां से घूम कर जब लौट रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक क्रमाक सी जी 04 जे बी 3288 वाहन ने अनियंत्रित गति से चलाते हुए
दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 व्ही 8543
चालक को ठोकर मार दी जिससे
राकेश लहरे पिता रामगोपाल 20 वर्ष अमोरा और इसका साथी दुर्गेश कश्यप उर्म 20 वर्ष की ठोकर लगने से मृत्यु हो गयी
ट्रक इतनी अनियंत्रित हो गई थी कि दुर्घटनाग्रस्त दुपहिया वाहन के अगल-बगल में चल रहे उनके दोस्तों को भी ठोकर लग गई जिससे उसके अन्य साथी भी घायल हो गए हैं और उनमें से कुछ का इलाज तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इधर थाना प्रभारी मोहन भरद्वाज घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ले रहे हैं वहीं घायलों का इलाज जल्दी से हो इसके लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य केंद्र में जुटी हुई है पुलिस के मुताबिक सभी दोस्तों की उम्र लगभग 19 और 20 वर्ष की है