गुढ़ाचन्द्रजी में अज्ञात चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान किया चोरी

गुढ़ाचन्द्रजी में अज्ञात चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान किया चोरी


करौलीी जिलेक के नादोती उपखंड के कस्बे गुढ़ाचंद्रजी में रात को अज्ञात चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से चोरी की घटना की जानकारी ली।
पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि कस्बे के खारवाड़वास में शिवचरण शर्मा के मकान में एक बैंक कर्मी ओर अध्यापक किराए से रहते है और मकानमालिक अपने गांव राजाहेड़ा रहता है । बुधवार को किराएदार राजेंद्र शर्मा अपने गांव गढ़मोरा चला गया। रात्रि को अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोड़कर बैंक कर्मी किराएदार अशोक कुमार मीना के दस हजार की नगदी ओर किराएदार राजेन्द्र शर्मा के कमरे से 3 ग्राम सोने के आभूषण ओर पांच हजार रुपये की नगदी चुरा ले गए। कस्बे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष व्याप्त है
लोगो ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से टेलीफोन से वार्ता कर चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।