सांसद के ताबड़तोड़ औचक निरिक्षण से गेंहू क्रय केंद्रों पर मचा हड़कंप - निरीक्षण में कुछ गेहूं क्रय केंद्र बंद मिले तो कुछ पर बिचौलियों का मिला दबदबा -

बहराइच - मिहींपुरवा जनता के तरफ से गेंहू क्रय केंद्रों में तौल न होने की तमाम शिकायतों से आजिज़ आये सांसद ने मिहींपुरवा क्षेत्र के तीन केंद्रों पर औचक निरिक्षण करते हुए संचालको को खूब खरी खोटी सुनाई। विगत कई दिनों से सांसद अक्षयवर लाल गोंड के कार्यालय पर भरी संख्या में पीड़ित किसान अपनी शिकायतों के साथ पहुंच रहे थे।जिसमें सबसे ज्यादा शिकायते गेहूं क्रय केन्द्रो पर तौल नहीं किये जाने की थी। इन शिकायतों से परेशान सांसद ने तुरंत प्रशासनिक टीम का गठन किया।जिसमें उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ,तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय, इलाकाई लेखपाल तथा जनता की तरफ से, सुप्रीम पांडेय ,अरविन्द चौधरी ,नितिन रस्तोगी इत्यादि के साथ जनता की शिकायतों का सच जानने निकल पड़े। सबसे पहले जरही रोड मिहींपुरवा के पीसीएफ क्रय केंद्र पर पहुंचे। यहाँ बिचौलियों का गेंहू तौल होता मिला। उपजिलाधिकारी ने केंद्र पर मिले मोहम्मद दानिश को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए सारे कागज़ात चेक किये।यहाँ तौल किये जाने वाला कांटा भी ख़राब मिला। वहीँ किसानों ने भी जमकर केंद्र प्रभारी की शिकायत की।इसके बाद सारा काफिला ग्राम सभा कंजड़वा के तौल केंद्र पर पंहुचा।यहाँ मिले किसान हसरत अली ने बताया की गत चार मई से ही यह केंद्र बंद पड़ा हुआ है।जबकि कागज़ चेक करने पर 19 मई तक खरीद चढ़ी हुई थी। इस केंद्र के सारे पेपर और रजिस्टर जब्त कर लिए गए। तीसरा नंबर ग्राम सभा महादेवा का था।यहाँ का केंद्र काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ था। जवाब देने के लिए कोई नहीं मिला। कमोवेश सभी केन्द्रो पर हाल बहुत अच्छा नहीं मिला जनता की शिकायते सच साबित हुई। सभी केंद्रों के गेहूं खरीद के रेकार्डों की गहनता से जाँच कराइ जाएगी।गल्तीयां मिलने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर ब्लैक लिस्ट की कारवाही भी की जाएगी- अक्षयवर लाल गोंड (सांसद बहराइच) गेंहू क्रय केन्द्रो की जाँच में कई कमियां मिली है। बिचौलियों का सम्बन्ध भी प्रकाश में आया है।केंद्र प्रभारियों और नोडल अधिकारीयों से बात करके उनका जवाब माँगा गया है। कार्यवाही तय की जा रही है - ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी (उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा)