एलएचवी एएनएम संघ द्वारा देवगढ में एसडीएम व भीम में तहसीलदार को सौपा ज्ञापन, सम्मान प्राप्त करना हमारा हक कमला मीणा

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमन्द 31 मई जिले में एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान के नर्सेज के प्रथम और द्वितीय ग्रेड के नाम परिवर्तन को लेकर देवगढ़ मे उपखंड अधिकारी व भीम में तहसीलदार को रोष व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा।
संगठन कीप्रदेश अध्यक्षा कमला मीणा ने बातचीत में बताया कि सम्मान पाना हमारा हक है सरकार अतिशीघ्र करें नाम परिवर्तन । प्रदेश संगठन के दिशा निर्देशदेशानुसार सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर पर एलएचवी एएनएम संघ द्वारा जो मुहिम चलाया जाकर जगह जगह ज्ञापन दिया जा रहा उसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के द्वारा सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि जब तक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का नाम परिवर्तन राज्य सरकार द्वारा नही किया जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी । कोरोना काल के पश्चात संघ द्वारा जिला व प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी प्रदर्शन किया जायेगा ।

संगठन कि सुगना कुमारी छापली ने बताया कि ज्ञापन सोपते समय देवगढ़ में एसडीएम को ज्ञापन देते समय विमला टेलर ,ओमना आंजना , मिरा राजपुत देवगढ़ ,, अनिता राजपुत , लीला सालवी नराणा, मंजु गर्ग , पुष्पा स्वादडी, जमुना सालवी देवगढ़ , दिव्या देवगढ़ वहीं भीम में कोशल्या चौहान बरार , फुलवंती बुनकर पीपली नगर, दुर्गा कुमारी खेमाखेडा, हेमलता चौहान, पुष्पा लगेत खेड़ा , सुगना कुमारी छापली, सरोज लसाडिया ,आदी मोझुद थी ।