लहसुन चोरी के मामले में सुखेड़ा पुलिस ने राजस्थान के तीन चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से ₹175000 का माल बरामद 

प्रतापगढ़जिले के मध्य प्रदेश राजस्थान की सीमा पर नजदीकी गांव सुखेड़ा में अज्ञात चोरों द्वारा एक व्यापारी के दुकान से ताला तोड़कर लहसुन चोरी करने का मामले में प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र व प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के तीन आरोपियों को मध्यप्रदेश के सुखेड़ा पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया पिपलोद थाना इंचार्ज दीपक कुमार मंडलोई ने बताया कि 29 मई को फरियादी अतुल पिता गोपाल सोलंकी निवासी सुखेड़ा द्वारा अपनी दुकान के अंदर से 35 बोरे लहसुन के अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया जाने के बारे में मामला दर्ज करवाया जिस पर सुखेड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 मई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चौकी प्रभारी रघुवीर सिह जोशी मय जाप्ता के रवाना होकर आरोपी लखन पिता जितेंद्र गिरी गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी सुखेड़ा को घेराबंदी कर अरनोद बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी राहुल पिता रमेश चंद्र गायरी दलोट को उसके घर से गिरफ्तार किया वहीं तीसरा आरोपी समरथ पिता प्रेम गिरी निवासी खेरोट प्रतापगढ़ को उसके घर के सामने से गिरफ्तार किया आरोपी से चोरी कि 35 बोरे लहसुन जिसकी कीमत ₹1लाख 75000 रुपये बताई गई व घटना में काम में ली गई बोलेरो पिकअप वाहन को भी जप्त किया थाना अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी में से एक मध्य प्रदेश का निवासी है ओर दो आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के है यह लोग निजी बसपर परिचालक का काम करते थे उसके संपर्क में दोनों व्यक्ति थे जिसके साथ मिलकर मध्यप्रदेश में एक व्यापारी के घर चोरी को अंजाम दिया लखन गिरी सुखेड़ा को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ में दलोट निवासी राहुल गायरी व खेरोट निवासी समरथ को भी गिरफ्तार किया तीनों से 35 बोरे लहसुन के व काम में ली गई बुलेरो पिकअप को जप्त किया