अनलॉक के समय कोरोना गाइड लाईन का पालन जरूरी कलेक्‍टर कलेक्‍टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक ली,

अनलॉक के समय कोरोना गाइड लाईन का पालन जरूरी - कलेक्?टर
कलेक्?टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक ली, अधिकारी रहे मौजूद
गुना 29 मई 2021
जिले में कोरोना के घटते प्रभाव तथा शासन के निर्देशानुसार एक जून 2021 से क्रमबद्ध तरीके से कोरोना कर्फ्यू अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होना है। कलेक्?टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के साथ इस बात की तैयारी की जा रही है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन हो और अनलॉक के समय भीड़भाड़ न हो पाये। कलेक्?ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संयुक्?त कलेक्?टर श्री संजीव केशव पाण्?डे, अपर कलेक्?टर श्री विवेक रघुवंशी, अतिरिक्?त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस.बघेल, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा वीडियो कान्?फ्रेंसिंग के माध्?यम समस्?त एसडीएम, एसडीओपी जुडे रहे।
कलेक्?टर ने निर्देश दिए कि मण्?डी खुलने के उपरांत भीड़भाड़ की संभावना है। अत: समस्?त एसडीएम इस बात का ध्?यान रखें कि मंडियों में व्?यवस्?था बनी रहे। केवल उतने ही ट्रैक्?टर-ट्राली को प्रवेश दिया जाये जितने में सोशल डिस्?टेंसिंग न टूटे। ट्रैक्?टरों पर अधिक लोग उपस्थित न रहें। इसके अलावा उन्?होंने कहा कि जिले के बाहर से आने वाले अनाज तथा अन्?य जिंसों जैसे धनिया आदि के ट्रैक्?टर अपने-अपने जिले में माल बेचें, राजस्?थान से आने वाले किसान अपने राज्?य में ही गेहूं विक्रय करें। यदि अन्?य जिलों और राजस्?थान से आने वाले ट्रैक्?टर अपने-अपने स्?थानों पर माल विक्रय करते हैं तो भीड़भाड़ से बचा जा सकता है। इस बात पर गंभीरता से विचार किया गया।