ग्राम पंचायत अधिकारी की भाजपा नेता ने की पिटाई

- मृतक प्रमाण पत्र बनाने का दबाव बना रहे थे भाजपा नेता

रायबरेली-प्रदेश क़ी योगी सरकार में बीजेपी पदाधिकारी ही बेलगाम नजर आ रहे। सत्ता के नशे में चूर यह पदाधिकारी गलत कार्य न करने एवं अपनी बात मनवाने के लिए हमलावर दिखाई पड़ रहे। ऐसा ही एक मामला भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह का सामने आ रहा। घुरौना गांव में 4 अप्रैल क़ो हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति क़ी मौत बछरावा के एक निजी अस्पताल में होने के बावजूद पिछले एक माह से ग्राम पंचायत अधिकारी विक्रम जैन पर मृतक का प्रमाण पत्र गांव से ही जारी करने का दबाव बना रहे। इस दौरान दबाव ना मानने पर गुरुवार क़ी दोपहर कई लोगो के साथ ब्लाक पहुंचे जिला महामंत्री शरद सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी विक्रम जैन पर हमला कर मार पीट व गाली गलौज करने लगे जिसमे विक्रम जैन क़ो चोटें आई। मामले में फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे विक्रम जैन के साथ जिला महामंत्री शरद सिंह एवं उनके समर्थक पुलिस के सामने ही धक्का मुक्की व सत्ता का रौब झाड़ते देखे गए।जिसमें सुनील मौर्य भाजपा नेता ने ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ अभद्रता कोतवाली परिषद में किया और भाजपा के जिला महामंत्री सरोज गौतम की कोतवाली परिसर में तड़क-भड़क दिखाते नजरें आए। कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे में सब रिकॉर्ड हुआ है। पूरे परिसर में सी सीटीवी कैमरा लगा हुआ है।

क्या कहते हैं बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल?

वही जब इस संबंध में बीजेपी के जिला अध्यक्ष से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है आपसे जानकारी हो रही है बाकी इसको मैं पता करवाता हूं।

क्या कहती हैं थाना प्रभारी रेखा सिंह ?

जब इस संबंध में थाना प्रभारी रेखा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें विक्रम जैन की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है जिस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

क्या कहते है प्रवीण कुमार बीडीओ महराजगंज?

इस संबंध में जब बीडीओ महराजगंज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मै आज ब्लॉक में नहीं था।बीजेपी के पदाधिकारी शरद सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी के मध्य मृतक प्रमाण पत्र को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।उसी को लेकर शरद सिंह तीन चार लोगो के साथ आए थे और ग्राम पंचायत अधिकारी से उन लोगो के द्वारा मारपीट की गई।