प्रशासन से बेखौफ होकरगुढ़ाचंद्रजी पुलिस चौकी के सामने गांव के दो पक्षों में हुआ पथराव,

पुलिस की अनुपस्थिति में गुढ़ाचंद्रजी पुलिस चौकी के सामने दो पक्षों में हुआ पथराव


करौली जिले के टोडाभीम विधानसभा के गुढ़ाचंद्रजी कस्बे की पुलिस चौकी के सामने बस स्टेण्ड पर धोलेटा गांव के एक ही परिवार के दो पक्षो में जमकर पत्थर बाजी हुई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनो पक्षो को बचाया ओर कस्बे की पुलिस चौकी ले गए। पुलिस चौकी में लोगो ने दोनों पक्षों को समझाया लेकिन झगड़ा करने को उतारू दोनो पक्षों को लोगो ने बंदी गृह में बंद कर दिया। झगडे के दौरान पुलिस के जवान मुहाना गांव के पास ही एक एक्सीडेंट होने के कारण मौके पर गए हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षो को पुलिस चौकी में झगड़ा करने पर शांति भंग में बंद कर दिया
गुढ़ाचन्द्रजी पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि धौलटा में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार को दो पक्षों में झगड़ा चल रहा है। मंगलवार को एक पक्ष की महिला द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस में मामला दर्ज होने के उपरांत दोनो पक्षों में फिर से झगड़ा हो गया जिसमें एक महिला को चोट लग गई। बुधवार को घायल महिला ओर उसका पति अस्पताल में उपचार लेने आए तो दूसरे पक्ष के कई लोग भी बस स्टैंड पर पहुंच गए और दोनो का इंतजार करने लगे। घायल पत्नी और उसका पति बचने के लिए पुलिस चौकी में जा बैठे, जबकि दूसरा पक्ष स्टैंड पर बैठ कर कर मंत्रणा कर रहे थे।एक पक्ष के लोगो के पुलिस चौकी के बाहर निकलते ही दूसरे पक्ष के लोगो ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। एक महिला और उसके पति ने भाग कर पुलिस चोकी में पहुंच कर अपनी जान बचाई। बस स्टैंड पर अचानक हुई पत्थरबाजी में बस स्टैंड पर दुकानों से खरीददारी कर रहे लोगो ने इधर उधर छिप कर अपने आप को पत्थर बाजी से बचाया। लोगो ने बीच-बचाव कर दोनो पक्षो को लोगो को पकड़कर ले गए लेकिन दोनों पक्ष पुलिस चौकी में भी भीड़ गए। लोगो ने दोनो पक्षो के लोगो को पुलिस बैरिक में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। बस स्टैंड चौकी के सामने पथराव की सूचना पर थाना प्रभारी वीर सिंह गुर्जर मौके पर पहुँचे ओर दोनो पक्षो के लोगो को शांतिभंग में बंद कर दिया। थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष के कैलाश पुत्र सेडू, सेडू पुत्र लल्लू, राकेश पुत्र लल्लू ओर दूसरे पक्ष के मोहन पुत्र रामस्वरूप, राकेश पुत्र खिलाड़ी और नरेश पुत्र मनोहर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।