कांग्रेस के बागी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,पैसे लेकर वोट खरीदने का किया दावा

- बीजेपी नेता एमएलसी दिनेश सिंह के भाई है बागी विधायक

रायबरेली- कांग्रेस के बागी विधायक एवं बीजेपी नेता एमएलसी दिनेश सिंह के भाई राकेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। कोरोना काल में तमाम धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाबंदी के बाद भी विधायक जमावड़ा लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव के लिए गुणा भाग लगा रहे हैं।

वायरल वीडियो में विधायक राकेश सिंह के बिगड़े बोल। लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं- एक मिनट आप हमारी बात सुन लो उसके बाद हम आपकी बात सुनेंगे। सतीश को अगर आप जितवाते हैं तो वो हमको फ्री में वोट देते लेकिन आप लोगों ने दिनेश को हमसे विरोध करके जितवा दिया, क्या उन्होंने किया? पूर्व विधायक राम नरेश यादव के घर पर एक बोरिया रुपया लेकर के उन्होंने हमसे वोट हम ही को दिया।उससे आप लोगों को कुछ मिला? ये तो सौभाग्य कहो हमलोग इसी ब्?लॉक के रहने वाले थे, इसी क्षेत्र के रहने वाले थे। इसलिए जिला पंचायत से काम हो गया। जैसे हम लोग जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं और सलोन तहसील का कोई जिला पंचायत अध्यक्ष हमसे पैसा लेकर वोट देता है तो उसके क्षेत्र में कुछ काम होता है पांच साल? नहीं होता न। उसी प्रकार इनके क्षेत्र में भी नही होता है। इसलिए हुआ के मैं यहां से विधायक हूं, हमारा ब्लाक प्रमुख है। बड़े भाई एमएलसी हैं और इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं इसीलिए यहां जिला पंचायत से काम दिखाई पड़ रहा है। सोचने वाली बात यह है कि इस कोरोना कॉल में किसी भी तरह का जमावड़ा नहीं लगाया जा सकता हैं पर विधायक के लिए छूट है, क्यों? क्या प्रशासन इन करवाई करेगा कि कुछ सिक्को की खनक में इस मामले को भी दबा देंगा?