सलोन रायबरेली 108,102 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर सरकार का विरोध किया गया 

सलोन रायबरेली 108,102 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर सरकार का विरोध किया गया�

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरेली

रायबरेली कोविड 19में एबुलेंश कर्मचारी सबसे आगे रहकर मरीजो की सेवा दे रहे हैं और देश हित अपने �अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं �उसके बाद भी 25 पर्सेंट वेतन वृद्धि में हम लोगों को नहीं शामिल किया गया हम सरकार से अपील करते हैं हमें आखिर क्यों अनदेखा किया गया है जबकि हम लोगों को सरकार क्रोना योद्धा कहकर सम्मानित भी करती है तो फिर 25% वेतन बढ़ोतरी में हम लोगों को क्यों नहीं शामिल किया गया हम हम सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को सरकार के खिलाफ इस अनदेखी के लिये रोष है
�हम सभी काली पट्टी बाध कर आज से सरकार के खिलाफ अपना विरोध कर रहे और आज हमारी एंबुलेंस मानव रक्षा के लिए सबसे अहम भूमिका निभा रही है उसको ना हम बाधित करेंगे बल्कि जितना हो सकता है हम लोगों से और बेहतर सेवाएं देंगे बस हम लोगों का मेन मकसद है सरकार तक अपनी अनदेखी को पहुंचाना
रायबरेली में काला फीता बांधकर 25% सरकार द्वारा वेतन वृद्धि ना दिए जाने के विरोध में किया गया प्रदर्शन यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी देव प्रकाश सिंह ने दी जानकारी जिला अध्यक्ष अतुल सिंह संगठन मंत्री सुनील वर्मा महामंत्री भानु प्रताप सिंह विजय कुमार दुबे ,उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा अनिरुद्ध आदि लोग मौजूद थे