ब्लैक फंगस बीमारी के दौर में प्रदेश की 7 करोड़ जनता पर मात्र 295 नेत्र सहायक कार्यरत

ब्लैक फंगस बीमारी के दौर में प्रदेश की 7 करोड़ जनता पर मात्र 295 नेत्र सहायक कार्यरत

एक ओर जहां प्रदेश नेत्र में होने वाली ब्लैक फंगस बीमारी के कठिन दौर से गुजर रहा है वहीं सरकार के झूठे दावों की पोल खुल चुकी है 7 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश की जनता का स्वास्थ्य महज मुठ्ठी भर 295 नेत्र सहायकों के भरोसे है बेरोजगार नेत्र सहायक संघ राजस्थान के उपाध्यक्ष करण गोयल ने बताया की वर्तमान में प्रदेश में 700 प्रशिक्षित नेत्र सहायक बेरोजगार घूम रहे हैं ऐसे में इन नेत्र सहायकों के नए पद सृजित कर नियुक्ति देने से ही ब्लैक फंगस की समय पर जांच एवम इलाज संभव है । इसी क्रम में पूर्व में संगठन द्वारा चिकित्सा मंत्री एवम निदेशक स्वास्थ्य एवम चिकित्सा विभाग को ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं की गई है।

बेरोजगार नेत्र सहायकों के पक्ष में बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने एवम भरत बेनीवाल ने भी ट्वीट कर समर्थन जताया है