गौशाला में मृत गौवंश की सूचना पर मचा हड़कंप कई थानों की पुलिस मौके मौजूद।

पहला सीतापुर थाना सदरपुर क्षेत्र के संसारपुर गांव में स्थित गौशाला में शनिवार की शाम उस वक़्त हड़कंप मच गया जब विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता गौशाला में इस सूचना पर पहुंचे की गौशाला में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गौवंश घायल अवस्था मे हैं। और कुछ की मौत भी हो गई है ।

विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रसार प्रमुख उत्तम गुप्ता अपने साथियों के साथ शाम करीब पांच बजे संसारपुर गौशाला गौवंश की मौत और घायल होने की सूचना पर पहुंचे।उत्तम गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जहां पहले से मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान शैलेन्द्री देवी के पति विजय बहादुर राय ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को गौशाला में जाने से रोक दिया और कार्यकर्ताओं से अभद्रता शुरू कर दी।जब कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो विजय बहादुर राय मारपीट पर भी उतारू हो गए। इसी घटनाक्रम के बीच सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार भदौरिया मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना की जानकारी करने के बाद सभी को गौशाला के बाहर भेज दिया साथ ही कार्यकर्ताओं को अंदर न आने की हिदायत दी। जबकि नाराज संग़ठन कार्यकर्ताओं ने जब गौशाला के अंदर मृत गौवंशो के शव को दफनाने के लिए गड्ढे खोदे जाते देखा तो नाराजगी में गौशाला में संग़ठन कार्यकर्ता जबरदस्ती घुसे और पुलिस के रोके जाने पर संग़ठन कार्यकर्ताओं ने सदरपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गौशाला में पड़ी बीमार और घायल गौवंशीय
मामले की जानकारी पर एसडीएम महमूदाबाद सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और संग़ठन के लोगों को न्यायोचित कार्यवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया।मामले की गम्भीरता को समझते हुए मौके पर सीओ बिसवां सुशील कुमार और सदरपुर,रामपुर मथुरा , रेउसा , रामपुर कला सहित महमूदाबाद का भारी पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया।
हालांकि एसडीएम सुरेश कुमार ने मृत गौवंशियों के शव का पोस्टमार्टम करने के आदेश दिए साथ ही अभद्रता करने वाले पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि पर कार्यवाई करने की भी बात कही है।