चंदौली- यहाँ जमीन की पैमाईश करने गए लेखपाल को दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया।

खबर चंदौली से है.......... यहाँ जमीन की पैमाईश करने गए लेखपाल को दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया।लेखपाल की तहरीर पर स्थानीय थाना पर दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया - दरअसल पूरा मामला शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गाँव का है जहाँ पट्टे की जमीन पर कब्जा करने के लिए लाभार्थी ने एसडीएम से गुहार लगाई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने लेखपाल को मौके पर जाकर पैमाईश कर मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया था। पट्टे की जमीन का मौका मुआयना करने के लिए जैसे ही लेखपाल मौके पर पहुंचे और जमीन की पैमाईश करने लगे जिसकी सूचना पाकर मौके पर प्रधान का भाई पहुंच गया और जमीन पर स्टे की बात कह कर पैमाईश को रोकने की बात करते हुए गाली गलौज करते हुए लेखपाल को मारने लगा जिसके लेखपाल काफी चोट लगी । लेखपाल से मारपीट की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लेखपाल स्थानीय थाने पर इकट्ठा हो कर हंगामा करने लगे और दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही पर अड़ गए। दबंग पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए लेखपाल देरशाम तक थाने पर डटे रहे।वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने कहां कि प्रार्थना पत्र मिला है। जिसको संज्ञान में लेते हुए दबंग मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।