सांसद ने भूमि पुजन नारियल फोड़कर किया माइनर(नाला) सफाई कार्य का शुभारंभ, बाढ़ से प्रभावित करने वाली नदी नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ -

बहराइच - मिहींपुरवा जिले के ज्यादातर तराई क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं।इस संबंध में 26 जनवरी बसंत पंचमी के दिन जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा बाढ़ संबंधित क्षेत्रों को लेकर एक बैठक बहराइच सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में हुई उस बैठक में बाढ़ संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि समय से पूर्व आने वाले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के तालाबो नालो की साफ-सफाई समय से पूर्व हो जानी चाहिए।इसी क्रम में आज सांसद अक्षयवर लाल गोंड़ द्वारा सफाई का कार्य प्रारंभ कराया गया विकासखंड में मिहींपुरवा में सफाई के अभियान में नरही नाला सेमरीमलमला धर्मापुर,जिसकी सफाई न होने के कारण सैकड़ों बीघा खेत प्रभावित होते हैं गोपिया साइफन डेन,चफरा नाला गूढ तथा चफरिया नाले की सफाई का भी कार्य होना है।नाले की सफाई का कार्य सांसद की उपस्थिति मे शुभारंभ हुआ,साथ मे अधिशासी अभियंता ए.के.गुप्ता,सहायक अधिशासी अभियंता प्रेम प्रकाश आनंद,सहायक अधिशासी अभियंता रामफल राम,मनीष कुमार ,अवर अभियंता सर्वजीत,आदि लोग उपस्थित रहे।सफाई के दौरान सांसद के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिसमे धीरज गोड़, विकास गोड़,अरविंद चौधरी,मदन पोरवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।