साहब....लेखपाल दाखिल खारिज के नाम पर मांग रहा रुपए दस हजार! 

रायबरेली- जनपद में इस समय चारों तरफ लूट मची है।कोई गरीबों से रिश्वत मांग रहा है तो कोई ईलाज के नाम पर जनता को लूट रहा है पर जिला प्रशासन कि चुप्पी कहीं न कहीं यह सिद्ध करती है कि या तो जनपद में भ्रष्टाचार जिला प्रशासन चंद सिक्कों की खनक में करवाता है या फिर अपने दायित्वों को भूल जिला प्रशासन कुर्सी का सुख भोग जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया। यूं तो इस समय जनपद में भ्रष्टाचार के कई मामले सुर्खियों में है किंतु अब एक नया मामला भी सामने निकल कर आया है। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत निवासी ग्राम पासी दूसी पोस्ट राजामऊ जनपद रायबरेली का रहने वाला गरीब पीड़ित ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पुत्र शंकर बक्स सिंह का है। पीड़ित ने बताया कि 1वर्ष पूर्व राजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र उदय भान सिंह निवासी ग्राम मदन दूसी पोस्ट राजामऊ से जमीन गाटा संख्या 305 से 7 विश्वा अपनी माता शिवपति देवी के नाम खरीदा था। कुछ कारणोंवस उस जमीन की दाखिल खारिज नहीं हो पाई थी तभी पीड़ित ने हल्का लेखपाल अमित कुमार से दाखिल खारिज के संबंध में बात किया तो अमित कुमार लेखपाल ने ₹10000 का मांग करते हुए कहा कि जब तक ₹10000 नहीं देंगे तब तक आप की जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो पाएगा। लगभग 1 वर्ष से पीड़ित को अपने घर के चक्कर लगवा रहे हैं और भ्रष्टाचारी लेखपाल ने कहा कि आपको जो करना है करो, जहां जाना है जाओ, हम किसी से डरते नहीं। ऐसे ही भ्रष्टाचार व लूट- घसूट पूरे क्षेत्र में कर रहे हैं। गरीब पीड़ित ने इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी रायबरेली को शिकायती पत्र रजिस्ट्री द्वारा देकर भ्रष्टाचारी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग की है ?।