एएनएम संविदा संघ द्वारा अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन किया -

बहराइच - मिहींपुरवा मोतीपुर एएनएम संविदा संघ की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडे की अपील पर शनिवार को एएनएम ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के पहले स्वास्थ्य विभाग के कोरोनावायरस से मरने वाले कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद एएनएम ने काली पट्टी बांध हाथ में मांग पत्र का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया प्रदेश संयोजिका ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगभग 16000 एएनएम संविदा महिलाएं कार्यरत हैं जो बार-बार मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के समाधान के संबंध में निवेदन करती रही लेकिन कुछ समाधान नहीं हो सका एएनएम ने गृह जनपद में ट्रांसफर समान कार्य समान वेतन दिए जाने एएनएम का वेतन 25000 किए जाने व पेट परीक्षा कराए बिना नियमित किए जाने की मांग किया है। इस दौरान रेनू मौर्या,सृष्टि वर्मा,ओमवती,आकांक्षा यादव,गायत्री,बबीता, आराधना,सरोज भारती,मीनू,प्रमिला प्रदेश संयोजिका,प्रेमलता पांडे, आदि उपस्थित रही।