शराबबंदी की तरह 18+के लोगो का हो रहा टीकाकरण।

रायपुर:-छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना प्रबंधन में हर मोर्चो पर विफल ही साबित हो रही हैं,सरकार सिर्फ घोषणा ही करती दिख रही है,गंगाजल को हाथों में रखकर पूर्ण शराबंदी की घोषणा की तरह कोरोना प्रबंधन टीको की उपलब्धता बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सिर्फ और सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित हो गई है? धमतरी जिले के स्वास्थ्य प्रबन्धन का हाल तो सभी के आंखों देखा है,बात हम करे तो कुरुद नगर की स्वास्थ्य सुविधाओं कोरोना के टीकाकरण की तो आधे माह बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा 18+ वालो का टीकाकरण नाम मात्र ही दिख पाया है जिला प्रशासन की नाकामी और उदासीनता के चलते टीकाकरण फोटो शेशन तक ही सीमित हो कर रह गया,आनन फानन में फोटो शेशन के लिए सिर्फ एक दिन ही नया टीकाकरण केंद्र खोल कर स्थानीय प्रशासन ने वाह वाही लूटी,बात हम करे कुछ दिनों पूर्व एक नई घोषणा के तौर पर मीडिया कर्मियों ,वकीलों,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,और प्रथम पंक्ति में आने वालो को प्राथमिकता से टिके लगाने की कही गई थी,शनिवार को कुरुद नगर के टीकाकरण केंद्र का नजारा ही कुछ अलग बयान करता दिख रहा है जहाँ एक ओर कोविशिल्ड उपलब्ध नही है का कागज लगा हुआ था,दूसरी ओर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को टिका लगाने 8 से दस लोगो को साथ लाने पर ही टिका लगाने की बात कही गई, दूसरे मामले में प्रथम पंक्ति कार्यकर्ता के परिजनों के टीकाकरण की बात पूछे जाने पर डॉक्टर पांडे द्वारा टिके की अनुपलब्धता की बात कहा गया दूसरी ओर सीएमओ से चर्चा होने पर टीकाकरण की बात कहा गया वही ड्यूटी में मौजूद नर्स द्वारा प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिए अलग कम्पनी की वैक्सीन की आने की बात कही गई जो सन्देह उतपन्न करता हैं ? कुल मिलाकर कहा जाए तो कोरोना प्रबन्धन के मामले में वर्तमान सरकार सिर्फ घोषणा ही करती दिख रही हैं व्यवस्था प्रबन्धन में सरकार और जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है ,टीको की उपलब्धता के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।