चकिया-रिश्तेदारी में जा रही महिला की बाइक से गिरकर हुई मौत, मचा कोहराम

रिश्तेदारी में जा रही महिला की बाइक से गिरकर हुई मौत, मचा कोहराम

चकिया हिंदुस्तान संवाद- कोतवाली पण्डी गांव निवासिनी उर्मिला देवी 52 वर्ष की सोमवार की शाम रिश्तेदारी में जाते समय अनियंत्रित होकर बाइक से गिर जाने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पति सहित बच्चों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है। वह परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दी गई शव का दाह संस्कार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र के पंडी गांव निवासी महेंद्र यादव की पत्नी उर्मिला देवी अपने भतीजे के साथ बाइक द्वारा रिश्तेदारी में बिहार प्रांत के कैमूर जिला स्थित हसनैन गांव जा रही थी, गांव के पूर्व ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होने से वह सड़क पर गिर गयी। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई। अचेतावस्था में उसे हाटा बाजार के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उनके पति महेंद्र यादव तथा परिवार के लोग रोते बिलखते हाटा गांव के निजी चिकित्सालय पर पहुंच गए। और शव को पंडी गांव ले आए। उसके बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

महेंद्र यादव पेशा से जहां किसान है, वही पत्नी उर्मिला देवी ग्रहणी रही। इनके 3 पुत्र में सुभाष 30 वर्ष, राजू 26 वर्ष, काजू 22 वर्ष हैं। उर्मिला की मौत के बाद पति महेंद्र यादव सहित पूरा परिवार सदमे में है।