सलोन पुलिस कि लापरवाही से नवीन मंडी स्थल में प्रतिदिन उड़ती है लॉक डाउन की धज्जियां

-मौजूद अधिकारियों के सर पर मंडरा रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

सलोन/रायबरेली- उत्तर प्रदेश में 17 मई तक शासन के निर्देश पर लगाए गए प्रदेश व्यापी लॉकडाउन में सलोन पुलिस भले ही सड़कों पर खड़े होकर राहगीरों व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर कोरोना के नाम पर लाठियां भांजती नजर आती हो किंतु यदि बात हम सलोन मंडी समिति की करें तो मंडी समिति में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की भीड़ लगती है तथा लॉकडाउन के नाम पर शासन द्वारा भीड़ के विरुद्ध दिए गए सख्त निर्देशों का जिम्मेदार किस तरह सख्ती से पालन करवा रहे हैं यदि उसका नजारा आपको देखना है तो सुबह मंडी समिति में इकट्ठी सैकड़ों की भीड़ को देख सकते हैं जोकी हकीकत स्वयं बयां कर रही है। जिससे मंडी में आने वाले किसानों के सर पर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा तो बना ही रहता है। साथ ही साथ मंडी में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। हालांकि यदि देखा जाए तो सलोन? मंडी प्रशासन के अधिकारियों को भी इस बाबत कहीं न कहीं जिम्मेदारों को सूचना दिया जाना चाहिए। यदि बात हम सलोन कोतवाली पुलिस की करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में तथा चौराहों पर तो पुलिस लॉकडाउन के नाम पर शक्ती करवाने का दिखावा तो करती नजर आती है किंतु जहां पर पुलिस को पूर्ण रूप से शक्ति करना चाहिए वहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की हो रही भीड़ लगातार कोतवाली पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर रही है।