चित्रकूट अँचल में निरन्तर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की शीघ्र रोकथाम हेतु  जानकीकुण्ड चिकित्सालय अंतर्गत श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा  कोविड आरोग्यम् उपक्रम आरंभ किया गया। 

चित्रकूट अँचल में निरन्तर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की शीघ्र रोकथाम हेतु
जानकीकुण्ड चिकित्सालय
अंतर्गत श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्टद्वारा
कोविड आरोग्यम्
उपक्रम आरंभ किया गया।
जिसके अंतर्गत चलित वाहन द्वारा चिकित्सालय टीम क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर कोरोना की निःशुल्क (Rapid Antigen) जांच कर रही है तथा ग्रामीणों में संक्रमण पाये जाने पर उन्हें निःशुल्क मेडिकल किट का वितरण कर उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है।

साथ ही लोगों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों के प्रति सजग एवं जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे कोरोना के कुचक्र को तोड़ा जा सके।

सद्गुरु ट्रस्ट द्वारा इस
कोविड आरोग्यम्के माध्यम से
कोरोना मुक्त चित्रकूटका अभियान शुरू किया गया है।

आज अभियान के प्रथम दिवस क्षेत्र के रजौला एवं मोहकमगढ़ गाँव में ग्रामीणों का कोविड परीक्षण किया गया।