कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट

प्रतापगढ़ ।जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से जुटा हुआ है।सरकार की रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस सख्ती भी बरत रही है लेकिन कुछ लापरवाह लोगों पर इसका बिल्कुल असर नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करते हुए अपील जारी की गई है जिसमें आमजन से सहयोग की बात कही गई है।पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने अपील जारी करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।पुलिसकर्मी लोगों से मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की लगातार अपील कर रहे हैं। जो लोग कोरोना गाइड़लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और बेपरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे हैं ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है ।जब तक ऐसे लोगों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है तब तक क्वारंटाइन रखा जा रहा है। मीणा ने लोगों से अपील की है कि पुलिस के जवान आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं लोग पुलिस व्यवस्था में सहयोग करें ।कोरोना गाइड़लाइन का पालन करते हुए इसकी चैन को तोड़ने में मददगार बने ताकि एक बार फिर से सब कुछ व्यवस्थित हो।