चंदौली- जनपद में यहां हुई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग 

चंदौली- जनपद में यहां हुई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर-शहर से सटे छिमिया गांव में इन दिनों भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है। रामेस्ट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ?पिरितिया के डोर की शूटिंग के लिए जिले के अलग-अलग लोकेशन चुना गया है। निदेशक बलकार सिंह बाली ने बताया कि पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है। इसमें खलनायक अय्याज खान व हीरोईन निधि झा पर छिमिया गांव में शूटिंग किया गया। फिल्म मे चंदौली जिले के निक्की गुप्ता, राजेश कन्नौजिया, रवि समेत कई कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। पीआरओ विजय गुप्ता ने बताया कि फिल्म के निर्माता नीलू शर्मा और माधुरी शर्मा हैं। इसका मुहूर्त 14 अप्रैल को सोनभद्र के सहजनकला गांव में किया गया था।