ग्राम पंचायत हरनाई के नवनिर्वाचित प्रधान होतेलाल ने गांव में कराया सेनेटाइज़र

खुटार (शाहजहांपुर)विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बचाव के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने 10 मई तक का लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।लॉकडाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्र की बाजारो एवं सड़कों पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।
शाहजहांपुर के विकास खंड खुटार की ग्राम पंचायत हरनाई में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान होतेलाल ने सफाई कर्मी मुकेश कुमार, सहयोगी गोवर्धन लाल,अमित कश्यप के सहयोग से गांव की गलियों एवं नालियों के साथ साथ गांव के घरों में वैश्विक कोरोना महामारी से वचाव के लिए सेनेटाइजर का ट्रैक्टर की स्प्रे मशीन से सम्पूर्ण गांव का स्प्रे कराया।कोरोना से बचाव के लिए नवनिर्वाचित प्रधान होतेलाल ने ग्रामीणों को 1000 पीस मास्क का भी वितरण कराया। उन्होंने गांव वालों से अपील की कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें एवं दो गज की दूरी का पालन भी करें।शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करने की अपील की।इस दौरान शोभित, सचिन, अंकुश गुप्ता, रमाकांत, श्यामलाल यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।