ग्राम सभा धूरेमऊ में पूर्व प्रधान राधेश्याम की पुत्रवधू सविता गुप्ता ने जीत का लहराया परचम 

-मेरी ग्राम सभा मे निवास करने वाला हर एक व्यक्ति मेरे परिवार के सदस्य : एडवोकेट दुर्गा शंकर गुप्ता

सरेनी, रायबरेली। विकासखंड सरेनी की ग्राम पंचायत धूरेमऊ के प्रधान पद के संघर्ष में पूर्व प्रधान राधेश्याम की पुत्रवधू सविता गुप्ता ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी आशा देवी को 446 वोटो से पराजित कर अपनी जीत का परचम लहराया । आपको बता दे कि पूर्व प्रधान राधेश्याम की पुत्रवधू सविता गुप्ता ने जहाँ 911 वोट प्राप्त कर विजय हासिल की है, वही दूसरे नंबर पर रही आशा देवी ने 465 वोट प्राप्त किया और तीसरे नंबर की पर रही सरोज ने 274 वोट प्राप्त किया है। पूर्व प्रधान राधेश्याम की पुत्रवधू सविता गुप्ता के पति एडवोकेट दुर्गा शंकर गुप्ता ने सभी प्रधान पद के प्रत्याशियों के शतरंज की बिछाई चलो को मात देते हुये जिस साधारण तरीके से लोगों से संपर्क करते हुए अपनी पैठ बनाई और लोगों में लोकप्रियता कायम करते हुए आम जनमानस में चुनाव प्रचार प्रारंभ किया।
सविता गुप्ता ने ग्राम प्रधान के चुनाव में अपनी स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के कारण लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई । इसके परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत वासियों ने उन्हें अपना मत देकर गांव के विकास के लिए उन्हें पहले पायदान पर चढ़ा दिया। जीत के बाद उन्होंने प्रधान स्तर से होने वाले ग्रामसभा के चौमुखी विकास कराने के लिए ग्रामीणों से वादा किया। अगर हम बात करें परिवारिक बैकग्राउंड की तो एडवोकेट दुर्गा शंकर गुप्ता के पिता पूर्व प्रधान पद रहे है और एडवोकेट दुर्गा शंकर गुप्ता समाज सेवा की ओर अग्रसर रहें व विगत पिछले वर्ष कोराना काल में लोगों की आर्थिक मदद के साथ-साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था में बराबर लगे हैं। वहीं दूसरी प्रत्याशी आशा देवी के पति सुशील पाल जो पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं लेकिन जनता ने उनको नकार दिया। वही तीसरी प्रत्याशी सरोज के पति जयशंकर ने जनता में अपनी पैठ नहीं बना पाये।

आपको बता दें कि सविता गुप्ता प्रथम बार ही चुनाव मैदान में आई और जिस तरह से जीत हासिल की उससे ग्राम सभा में लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराते हुए जयकारों के साथ ग्रामवासी खुश नजर आए। उन्हें एक उम्मीद जगी कि सविता गुप्ता की जीत से आम जनमानस की जीत हुई, सत्य की जीत हुई है, विकास की जीत हुई है और सर्व समाज की जीत हुई है । सविता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में अपनी जीत का श्रेय ग्राम सभा की जनता को देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके हर मंसूबों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी और ग्राम सभा में विकास की एक अलग अलख जगाई जाएंगी एवं जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त किया।
एडवोकेट दुर्गा शंकर गुप्ता ने कहा कि यह जीत मेरी नही अपितु सभी ग्रामसभा वासियों की है। पूर्व में जैसे मेरे पिता ने ग्रामसभा में जो सेवा की उससे अधिक करने का प्रयास करूँगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी ग्राम सभा मे निवास करने वाला हर एक व्यक्ति मेरे परिवार के सदस्य जैसा है। उनके हर सुख-दुख में मेरी सहभागिता रहेगी । कोरोना काल को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देश से लोगों को अवगत कराऊगा जिससे लोग इस महामारी से अपना बचाव कर सकें। उन्होंने कहा मेरे चुनाव में जारी घोषणा पत्र में अंकित हर एक बिंदु का पालन करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। मेरा भरसक प्रयास रहेगा कि मेरे द्वारा जो वादा आप ग्रामवासियों से किया गया है उसको पुर्ण रूप से निभा पाऊ। इस मौके पर मान सिंह, सुरेश सिंह, रामदेव चौरसिया, सुनील गुप्ता, विजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अनिल दुबे, राजेश वर्मा, हर्षित द्विवेदी, विपिन सिंह, मुन्नू तिवारी, विपिन चौरसिया, रामू गुप्ता आदि सैकड़ों ग्रामवासी उत्साहित दिखे ।