प्रमाण पत्र को लेकर आरो टेबल पर लगी भीड़, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा व कोतवाल नानपारा के कमान सम्हालने पर सुधरी व्यवस्था -

बहराइच - मिहींपुरवा मंडी समिति परिसर मतगणना स्थल पर प्रमाण पत्र को लेकर के धक्का-मुक्की करते लोगो ने बताया कि कल शाम से हम लोग प्रमाण पत्र के लिए खड़े हुए।लेकिन हम लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है।उक्त अव्यवस्था में संबन्धित अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली। मतगणना के दौरान लोगों ने कोविड-19 का महामारी का पालन नहीं किया। जबकि पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दिया। लेकिन मतगणना करने वाले प्रत्याशी व एजेंट अपनी मनमानी करते रहे। मतगणना के दौरान ही मिहींपुरवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा आड़गोड़वा भाकू प्रधान पद के प्रत्याशी 1 वोट से जीते प्रत्याशी निर्मला देवी पत्नी भगवती से दूसरी प्रत्याशी जोहरा बानो एक मत को लेकर काफी विवाद हुआ। जिसकी गिनती दोबारा कराई गई।जिसमें निर्मला देवी पत्नी भगवती को 1 वोट से विजय घोषित किया गया।अड़गोढवा भाकू के काउन्टर पर मतगणना के दौरान प्रत्याशियो और समर्थको के बीच बाद-बिबाद बढता देख मतगणना में तैनात कोतवाल नानपारा हर्ष वर्धन सिंह के पुलिस टीम के साथ मोर्चा सम्हाल विवाद शान्त कराया।