विशेश्वरगंज कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्षद्वार कॉलेज में लगा मेला उमड़ी भारी भीड़

विशेश्वरगंज (बहराइच)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को विशेश्वरगंज के मोक्षद्वार कॉलेज परिसर में लगने वाले वार्षिक मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही आसपास के गांवों से आए श्रद्धालु, ग्रामीण और बच्चे मेला देखने पहुंचे। मेले में झूले, मिठाइयों की दुकानें, खिलौने और घरेलू सामान की कई स्टॉलें सजाई गईं, जिन पर खरीदारी करने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं।बच्चों ने जहां झूलों का खूब आनंद लिया, वहीं महिलाओं ने श्रृंगार और सजावट की दुकानों पर जमकर खरीदारी की। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए थे।मिशन शक्ति के तहत थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में गठित टीम धर्मेन्द्र गुप्ता, करन यादव, योगेन्द्र पाल, मुकेश यादव, सतीश कुमार मौर्य, शिवानी गौड़ और अल्का द्वारा मेले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 एवं 181 की जानकारी दी और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया।कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन पर लोगों ने स्नान-दान कर धर्म लाभ भी अर्जित किया और परिवार संग मेला घूमकर आनंद लिया। पूरे दिन मेले में रौनक बनी रही और देर शाम तक लोगों की आवाजाही जारी रही।