चकिया- सर्किल में यहां कुएं में मिली युवती की लाश,हत्या की आशंका, मौके पर पहुंचे एएसपी व सीओ

चकिया सर्किल में यहां कुएं में मिली युवती की लाश,हत्या की आशंका, मौके पर पहुंचे एएसपी व सीओ

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

शहाबगंज- थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास कुएं में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को निकलवाने के प्रयास में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव में कुएं में कई दिन की डूबी एक अज्ञात शव मिलने से लोगों में सनसनी सी फैल गई । जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया प्रीति त्रिपाठी तथा शहाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक युवती के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर चंदौली स्थित जिला अस्पताल के मर्चरी कक्ष में रखवा दिया और पहचान करने में जुट गई है।

इस संबंध में सीओ प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि शव ज्यादा दिन के होने के कारण फूल गई है जिसे चारपाई के माध्यम से बाहर निकलवाया गया है। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिस को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। युवती के शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है पहचान होने पर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।