सलोन - डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मार- पीट, एक अधेड़ का पैर टूटा।

सलोन।डीजे पर डांस करने के विवाद को दो पक्ष आमने सामने हो गए।घटना स्थल पर पहुँचे एक व्यवसाई की चार पहिया गाड़ी पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया गया।वही गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिस की गई।जबकि भीड़ में मौजूद अराजक तत्वों द्वारा एक अधेड़ का पैर हाकी से तोड़ दिया गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना को संभालने की कोशिश की, लेकिन स्थित बिगड़ती जा रही थी। मौके पर और फोर्स बुलानी पड़ी।तब जाकर स्थित सामान्य हुई।पुलिस दोनो पक्षो को थाने पकड़कर ले आई है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के बसन्तगंज में लड़की की शादी थी।बारात उठी और बाराती समेत अन्य लोग भी डीजे की धुन में थिरकने लगे।इसी बीच मॉल व्यवसाई औसान पटेल के भतीजे ने पवन को फोन पर जानकारी दी कि डीजे में डांस कर रहे सांडा सैदन के कुछ लोग उसे मारने के लिए हॉकी डंडा लेकर घेरे हुए है।जिसके बाद औसान पटेल अपने तीन साथियों के साथ बारात वाली जगह पर पहुँच गए।वही अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थर लेकर हमला बोल दिया।और गाड़ी के चारो तरफ के शीशे को तोड़ कर गाड़ी को आग के हवाले करने जा रहे थे।सूचना पर पहुँची पीआरवी स्थित को संभालने में नाकाम रही।इसलिए और फोर्स कोतवाली से भेजनी पड़ी।वही गांव के ही सोनू पटेल का आरोप है कि औसान ने उसके पिता राम सुमेर का हाकी से मार कर पैर तोड़ दिया।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि घटना साढ़े नौ से दस बजे के बीच की है।इस दौरान बसन्तगंज, नायन और बिसइया में एक साथ विवाद की सूचना मिली थी।कही पीआरवी तो कही स्वंय जाकर स्थिति को नियंत्रित किया है।मामले की जांच की जा रही है।जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।