सलोन - थाना सलोन क्षेत्र के ग्राम सभा कहुवा में प्रधान पद प्रत्याशी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए 89 सीसी ले जा रहे विंडिज शराब को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा।

सलोन - पँचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही 89 सीसी विंडीज की शराब को ग्रामीणों की मदद से डायल 112 की पुलिस ने पकड़ लिया।वही मौके से शराब छोड़कर शिक्षामित्र पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया।जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के सुपुद्र कर दिया।पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के कहुआ ग्राम सभा के एक प्रत्याशी प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे है।जबकि इनके भाई ग्राम सभा कहुआ में शिक्षामित्र अपनी पत्नी को सलोन देहात से बीडीसी का चुनाव लड़वा रहे है।सोमवार की देर शाम शिक्षामित्र और सहयोगी साथी धर्मेश पासी पुत्र रामसेवक पासी एक बोरी में 89 सीसी विंडीज की देशी शराब बाइक से मतदाताओं को लुभाने के लिए गावो में ले जा रहे थे।इसी दौरान मटका ग्राम सभा पँचायत भवन के सामने ग्रामीणों ने दोनो युवको को दबोच लिया।जिसके बाद घटना की सूचना डायल 112 को दे दी गई।वही मौके पर पहुँची पुलिस को देखते ही एक सपा पदाधिकारी का भाई शिक्षामित्र मौके से भाग निकला।जबकि धर्मेश को एक बोरी में 89 सीसी के साथ दबोच लिया गया।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।