कोरोना से जिंदगी की जंग लड़कर आमजन की सुरक्षा के लिए सड़को पर दे रही खाकी वर्दी  पहरा 

कोरोना से जंग लड़ने के रियल हीरो

*दिलीप सेन@रिपोटर,प्रतापगढ़*

प्रतापगढ़।जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के बाद आमजन की सुरक्षा के लिए शहर की सड़कों पर खाकी वर्दी थाने कार्यरत में से 70 परसेंट पुलिसकर्मी आमजन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात हैं वही आमजन से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं कि घरों में रहे व सुरक्षित रहे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले बिना मास्क कहीं पर भी सफर ना करें इसको लेकर आमजन की सुरक्षा के लिए हर वक्त शहर की सड़कों पर तैनात खाकी वर्दी खुद की जान की परवाह किए बिना सड़कों पर तैनात हैं । इधर प्रतापगढ़ जिले के पारसोला थाने में कार्यरत थाना अधिकारी मोहन सिंह चंद्रावत जो पहली लहर में कोरोना संक्रमित होकर अपनी जिंदगी की जंग लड़ते हुए कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए आज दूसरी लहर में आमजन की सुरक्षा के लिए पारसोला थाना क्षेत्र में दिन भर रात में आमजन की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात हैं जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पूर्व में चली कोरोना की लहर में थाना अधिकारी मोहन सिंह चंद्रावत काफी आगे बढ़ चढ़कर बाहर से आने वाले लोगों की मदद की वही समाज सेवक लोगों के साथ मिलकर उनके राशन व अन्य मदद के लिए भी आगे रहे लेकिन कोरोना संक्रमण की इस महामारी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया थाना अधिकारी चंद्रावत का काफी समय तक अहमदाबाद अस्पताल में उपचार जारी रहा वहां पर थाना अधिकारी चंद्रावत अपनी जिंदगी की जंग कोरोना से लड़ते हुए एक बार फिर पारसोला थाना क्षेत्र के सड़कों पर आमजन की सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार है कोरोना संक्रमण के इस महामारी में प्रतापगढ़ जिले के एक कोरोनावायरस के रूप में जिंदगी की जंग लड़ते हुए आज आमजन की सुरक्षा के लिए कोरोना द रियल हीरो थानाधिकारी चन्द्रावत आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात है