*बिना मास्क पहने दुकानदारों व बिना हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों पर पुलिस सख्त,काटे चालान*

*रिपोर्ट - प्रज्ज्वल गुप्ता*
*क्राइम ब्यूरो चीफ, गोंडा*


हथियागढ़(बभनजोत)गोंडा। कोरोना काल में जहां एक और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं लोग इसके प्रति लापरवाह भी होते जा रहे हैं। इसको लेकर बभनजोत ब्लॉक के हथियागढ़ पुलिस टीम ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। हथियागढ़ चौकी प्रभारी मदन लाल गौतम की पुलिस टीम ने बृह्पतिवार को सड़क पर आवागमन करते समय चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क पहने हुए दुकानदार,वाहन चालक और बिना हेल्मेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वालों के चालान काटे और जुर्माना भी वसूला।
बिना मास्क के 3 और बिना हेल्मेटके 5 लोगों के चालान काटे और 7000 रुपये समन शुल्क भी वसूला। बृहस्पतिवार की शाम को हथियागढ़ चौकी थाना प्रभारी मदन लाल गौतम ने अपनी पुलिस टीम के साथ दिखे सख्त जिसमें दो पहिया और बिना मास्क लगाए हुए दुकानदार को लापरवाही बरतने व कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर काटे गए चालान*
इस दौरान बिना मास्क और हेल्मेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को भी पकड़ा गया और उनका चालान काटते हुए जुर्माना वसूला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तमाम वाहन चालक दूर से ही चेकिंग देख कर बैरंग लौट गए।