विधायक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण  निजी अस्पताल पर कसा शिकंजा  सोशल मीडिया पर एसएल मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल पर भ्रमित करने का लगाया आरोप

Dilip sen@pratapgarh

प्रतापगढ़। जिले में विधायक रामलाल मीणा द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण के बाद कई आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर जिला अस्पताल की अव्यवस्था को देखते हुए विधायक रामलाल मीणा व जिला कलेक्टर रेणु जयपाल जिला अस्पताल का निरीक्षण किया वहां पर पीएमओ डॉ ओपी दायमा को कई प्रकार के निर्देश प्रदान किए इधर सोशल मीडिया पर विधायक रामलाल मीणा ने धरियावद रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल एस एल मल्टी स्पेशलिस्ट पर भ्रमित करने व किडनी निकालने जैसे आरोप फेसबुक व ट्विटर के माध्यम से लगाकर आमजन को जागरूक करने को लेेकर विधायक रामलाल मीणा ने फेसबुक पोस्ट पर एसएल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सीधे तौर से आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब अमीर लोगों को अपने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में सारी व्यवस्था हर समय मिलेगी अगर किसी को कोई परेशानी आए तो वह मुझे सीधे फोन पर बता सकते हैं समाधान किया जाएगा लेकिन जिले में संचालित निजी क्लीनिक एल मल्टी हॉस्पिटल आकर वहां पर कोई भी इलाज नहीं करावे दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि आमजन को इलाज के लिए भ्रमित करते हैं ।मरीज की स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद यहां से रेफर किया जाता है पूर्व में भी एसएल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में किडनी निकालने कि शिकायत विधायक रामलाल मीणा को मिली थीइधर जिला अस्पताल मेंरेमीडिसिवर इंजेक्शन की काला बाज़ारी की शिकायत पर दो दिन पूर्व होस्पिटल पहुँच कर निरीक्षण किया । इंचार्ज को हटाया ओर अभी तक कितने इंजेक्शन आए ओर किस किस को लगाए ।सम्पूर्ण डीटेल होस्पिटल इंचार्ज ओपी दायमा ने निवास पर पहुँच कर दी।ओक्सिजन सिलेंडर ओर नए मँगवाने तथा वेंटिलेटर ओर नए प्रारम्भ करने तथा कोरोना से केसे लोगों की जान बचाई जाये इस पर चर्चा की।इंजेक्शन की ओर व्यवस्था की जा रही हे मरीज़ों को कोई तख़लीफ नही हो उसकी तैयारी की जा रही हे।